झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पिछोर में सनसनी खेज बरदत सामने आई। एक पुत्र ने अपने माता पिता को देर रात मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी होने पर नवाबाद थाना सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के नारायण बाग पिछोर निवासी लक्ष्मी प्रसाद और उनकी बिमला देवी का आज सुबह रक्त रंजित अवस्था में शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर कार्यवाही शुरू करते हुए आरोपी पुत्र अंकित को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है की अंकित का मानसिक संतुलन ठीक नही है, उसने लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर पिता और मां की हत्या की है। पुलिस मौके पर पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है आरोपी से पूछताछ के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुत्र से पुलिस पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






