Home उत्तर प्रदेश गांजा तस्कर गिरफ्तार, पांच किलो गांजा बरामद

गांजा तस्कर गिरफ्तार, पांच किलो गांजा बरामद

19
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना पुलिस ने शिवपुरी राजमार्ग से देर रात अवैध गांजा की तस्करी कर जा रहे युवक को पांच किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पकड़े गए युवक पर दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज है।जानकारी के मुताबिक देर रात थाना सीपरी बाजार पुलिस गस्त पर मामूर थी। तभी सूचना मिली की एक युवक रक्सा शिवपुरी मार्ग से गांजा लेकर जा रहा है। सुचना पर थाना सीपरी बाजार पुलिस ने ग्वालियर रोड शिवपुरी मार्ग पर घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम बिक्की शिवहरे निवासी उन्नाव गेट कोतवाली थाना बताया। पुलिस ने इसके कब्जे से बरामद झोले से पांच किलो चार सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गांजा तस्कर के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here