झांसी। गत दिवस वोट किसे दिया यह न बताने पर ग्रामीण की पीट पीट कर हत्या करने का मामला थाना बड़ागांव में दर्ज किया गया था। इस मामले में आज नया मोड़ आ गया। महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर अपने बयानों से पलटते हुए अपने पति की मौत को हत्या न बताकर हादसा बताया है।बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम टाकोरी निवासी उर्मिला पत्नी भगवत अहिरवार अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां उसने बताया की नौ मार्च की रात उसके पति छत से नीचे गिरने पर घायल हो गए थे। उन्हे उपचार के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया गया था। जहां अगले दिन उनकी मौत हो गई थी। उर्मिला का आरोप है की किसी ने साजिशन शिकायती पत्र पर उसका अंगूठा लगाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। उर्मिला ने कहा वह कोई कार्यवाही नहीं चाहती दर्ज कराई गई एफआईआर निरस्त की जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






