Home उत्तर प्रदेश चातुर्मास स्थापना समारोह में उमड़ा जनसैलाब

चातुर्मास स्थापना समारोह में उमड़ा जनसैलाब

24
0

झांसी। परमारथ के कारणे, साधुन धरा शरीर, यह सूक्ति उस समय चरितार्थ हो गई जब जैन मुनि अविचल सागर जी महाराज का चातुर्मास स्थापना समारोह महावीर भवन सदर बाजार में विशाल जन समुदाय के बीच आयोजित किया गया। देश के विभिन्न भागों से आए श्रद्धालु जनों के साथ झांसी जैन समाज के भक्तों ने मुनि श्री के इस चातुर्मास को आचार्य विद्यासागर गो उपचार सेवा अस्पताल व श्रीराम पक्षी अस्पताल बनाकर घायल पशुओं व पक्षियों के कल्याण का बीड़ा उठाया, जिसके लिए मंगल कलश आदि से प्राप्त समस्त राशि अस्पताल निर्माण में लगाने की घोषणा की गई है। दया भावना फाउंडेशन के प्रणेता मुनि श्री अविचल सागर जी महाराज ने कहा कि अहिंसा परम धर्म है और हमें अपनी वाणी, विचार ,आचरण सभी में अहिंसा धर्म के पालन पर विशेष जोर देना चाहिए। उन्होंने झांसी दतिया ग्वालियर सोनागिर में चल रहे गौ सेवा गरीब सेवा के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि झांसी के निकट यह केंद्र यहां के रहने वालों के संकट को हरने वाला होगा जो भी गौ सेवा के लिए आगे आएगा निश्चित ही वह सौभाग्यशाली रहेगा। तिजारा राजस्थान से आए भट्ठारक श्री सौरभ सेन सागर जी महाराज ने कहा कि मुनि अविचल सागर जी महाराज की तपस्या प्रशंसनीय है ध्यान और साधना के द्वारा वह सदैव परोपकार की प्रेरणा देते हैं। झांसी में होने जा रहा है यह चातुर्मास जीव दया का आदर्श प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर श्री अनिल शाह ग्वालियर अनुपम जैन ग्वालियर ने प्रथम कलश स्थापित किया तो वही सुमत जैन सीए, सि.सुमत जैन पुष्पेंद्र कुमार जैन कमलेश सीमा जैन विजय जैन पदम जैन राजीव जैन सिर्स, संजय सिंघई डॉ राजीव जैन,राजेंद्र बड़जात्या अमीष जैन, श्रीमती देवी जैन डॉ राखी जैन रंजना जैन आलोक जैन, सुभाष जैन,साधना सत्यराज आदि सैकड़ों श्रद्धालु जनों ने कलश स्थापित कर मुनि श्री के चातुर्मास की मंगल कामना की अतिथियों का स्वागत पंचायत के अध्यक्ष कोमल चंद जैन, विजय कुमार जैन, प्रदीप जैन, नितिन जैन, कमलेश जैन, कैंटोंमेंट के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश जैन, पदवेंद्र जैन आदि ने किया समारोह में पूर्व के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र शुक्ला पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल अजीत जैन ,डॉक्टर निर्देश जैन लाल चंद्र जैन, मुकेश जैन ,नितेश जैन, प्रचार सचिव प्रफुल्ल जैन आदि उपस्थित रहे। विधि विधान प्रतिष्ठा आचार्य पंडित प्रदीप जी शास्त्री ललितपुर ने, मुनि श्री का पाद प्रक्षालन श्रीमती प्रमिला जैन ने किया। प्रारंभ में ध्वजारोहण श्री बाबूलाल नायक ने अध्यक्षता चातुर्मास समिति के अध्यक्ष सुमत जैन सीए ने की। इस अवसर पर सर्वश्री सुभाष जैन सत्यराज श्रीमती साधना जैन अशोक जैन रतन सेल्स ललित जैन व्यापारी नेता शैलेंद्र जैन विनोद जैन ठेकेदार विशाल जैन भामाशाह जैन आशीष जैन दीपक जैन बरुआसागर जैन समाज के अध्यक्ष संदीप जैन, डॉक्टर जिनेंद्र जैन वरुण जैन खुशाल जैन दिनेश जैन डीके समेत ग्वालियर सोनागिर केकड़ा उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश के विभिन्न भागों से श्रद्धालुओं जनों ने भाग लिया संचालन उत्तरांचल दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण कुमार जैन आभार ज्ञापन चातुर्मास समिति के महामंत्री नितिन जैन,मंत्री अमीष जैन ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here