झाँसी। जल वंशीय जातियों ( रायकवार, निषाद, केवट, मल्लाह, मांझी, बाथम, मछुआ आदि) में अपने हक व अधिकारों को लेकर संघर्षरत समाजिक आन्दोलन में सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईएएस अधिकारी वीरेंद्र कुमार बाॅथम ने झांसी जनपद के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप को जल भूमि अधिकार परिषद मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बाॅथम ने कहा कि महेश कश्यप के नेतृत्व में परिषद पूरे मध्य प्रदेश में जिला व तहसील स्तर पर गठन कर जलवंशीय समाज की सभी उपजातियों को संगठित करने का काम करेंगे। जल भूमि अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर महेश कश्यप को स्वजातीय बंधुओं के साथ साथ पूरे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के शुभचिंतकों, मित्रों व नेताओं द्वारा बधाईयां दी जा रहीं हैं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






