Home उत्तर प्रदेश कल से सदर बाजार में पावन चातुर्मास भव्य मंगल कलश स्थापना

कल से सदर बाजार में पावन चातुर्मास भव्य मंगल कलश स्थापना

28
0

झांसी। सदर बाजार में कल से सुख समृद्धि एवम राष्ट्रीय उत्थान के संकल्प के लिए जैन समाज झांसी के अनुरोध पर पूज्य 1008 आचार्य विद्या सागर जी महाराज के परम प्रभक्क शिष्य एवम दया भावना फाउंडेशन के प्रेरणा श्रोत परम पूज्य मुनिश्री 108 अविचल सागर जी महाराज के पावन चातुर्मास के भव्य मंगल कलश स्थापना का कार्यक्रम 11 जुलाई 2023 को आयोजित किया जाएगा।यह जानकारी सोमवार को सदर बाजार स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में चातुर्मास सेवा समिति के अध्यक्ष सुमत कुमार जैन, झांसी जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन ने देते हुए बताया की चातुर्मास के दौरान यहां भक्ति आराधना के निरंतर कार्यक्रम होते रहेंगे। जैन समाज के लोग इस कलश स्थापना के अवसर पर सुख समृद्धि एवम राष्ट्र के उत्थान की कामना करेंगे। जिसमे श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन समिति के अध्यक्ष कोमल जैन एवं पदाधिकारी प्रदीप जैन, राजेंद्र, सुमंत जैन, विजय जैन पवन जैन, आदि ने बताया की इस चातुर्मास के दौरान ही झांसी परिक्षेत्र के अर्द्धविक्षित बेसहारा, असहाय लोगों के लिए आश्रय की व्यवस्था को स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। वही उन्होंने बताया दतिया टोल प्लाजा के पास सरकार द्वारा जमीन आवंटित कर दी गई है जिसमे गौ अस्पताल, पक्षी अस्पताल, उपचार केंद्र एवम बेसहारा लोगों के लिए आश्रय स्थल बनाया जाना है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here