झांसी। उलदन थाना पुलिस ने शातिर अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश को गिरफ्तर कर लिया। जानकारी के मुताबिक उल्दन थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ के ग्राम लिधौरा निवासी दिलीप यादव को निमोनी हाईवे के पास से देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह, उपनिरीक्षक प्रभा कांत साहू, हैड कांस्टेबल भगवान सिंह, नेत्रपाल सिंह, रोहित पाठक, दीपचंद्र, मयंक कुशवाह, आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






