झांसी। सीपरी बाजार थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला के नेतृत्व में ग्वालियर रोड चौकी पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो को दबोच लिया। पूछताछ में दोनो ने उनके कब्जे से बरामद हुई बाइक चोरी की है। उन्होंने अपने नाम आईटीआई सिद्धेश्र नगर निवासी राजेश रायकवार तथा दूसरे ने अपना नाम राय गंज निवासी आकाश रायकवार बताया। पुलिस ने दोनो को लिखा पढ़ी करते हुए जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





