
झांसी। शांति भवन के पास गल्लामंडी रोड पर बिजली के खंबे की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। गुस्साए क्षेत्रवासियो ने जाम लगाकर कार्यवाही की मांग शुरू कर दी है। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है।जानकारी के मुताबिक ओरछा गेट कसाई मंडी निवासी आशु कुरेशी रविवार की दोपहर गल्ला मंडी रोड स्थित वियर शॉप पर वियर लेने गया था। जैसे ही वह वियर शॉप पर पहुंचा तभी वहां लगे बिजली खंबे में करंट आ रहा था। जिससे आशु कुरेशी करंट लगने से उससे चिपक गया और उसकी मौत हो गई। इधर सूचना मिलते ही इसके परिजन और क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे और मृतक का शव रखकर गल्ला मंडी रोड पर जाम लगाते हुए उन्होंने आरोप लगाया की वियर शॉप पर उसे धक्का दे दिया जिससे वह बिजली खंबे से चिपक गया और वह काफी देर तक जान बचाने के लिए तड़पता रहा लेकिन वियर शॉप वाले दुकान में लगे डीबीआर सीसीटीवी कैमरा लेकर भाग गए। इधर जाम लगने से सूचना pat पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझा कर कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल राजपूत






