Home उत्तर प्रदेश बेटों ने पिता की हत्या कर टैंक में डाला शव 3 दिन...

बेटों ने पिता की हत्या कर टैंक में डाला शव 3 दिन बाद बदबू आने पर टैंक खोला तो खुला राज

21
0

झांसी। गरौठा के कचीर गांव में पुत्रों ने अपने पिता की हत्या कर शव को टैंक में फेंक दिया और फरार हो गए।गरौठा तहसील के कचीर गांव में बेटों में पिता की हत्या कर शव को टैंक में डाल दिया। वारदात के बाद दोनों बेटे और मां फरार हो गए। 3 दिन बाद शुक्रवार को बदबू आने पर पड़ोसियों ने ककरवई थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने टैंक खुलवाया तो सड़ा-गला शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बंटवारे को लेकर था विवाद ककरवाई थाना क्षेत्र के कचीर गांव निवासी खुशीराम प्रजापति (55) पुत्र काशीराम प्रजापति खेतीबाड़ी करते थे। उनका अपने बेटों छोटू उर्फ कौशल (20) और सुरेंद्र (30) के साथ जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर आए दिन विवाद होता था।पड़ोसियों ने बताया कि 31 मई की रात को भी विवाद हो रहा था। इसके बाद दोनों बेटाें ने पीटकर पिता की हत्या कर दी। इसके बाद शव को पॉलिथिन में लपेटकर घर में बने लैट्रिन टैंक में डाल दिया। ताकि किसी को भनक न लगे। दोनों बेटे मां जसोदा के साथ घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। बदबू आने पर खुला राजपड़ोसियों ने बताया कि खुशीराम के घर से गुरुवार से बदबू आ रही थी। लेकिन घर पर ताला लगा था। शुक्रवार को बदबू तेज हुई तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने टैंक से पत्थर हटवाए तो उसमें पॉलिथिन में लपटा हुआ खुशीराम का शव बरामद हो गया। तीन दिन होने के कारण शव बुरी तरह से सड़ चुका था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here