झांसी। सोशल मीडिया पर धर्मपरिवर्तन की झूठी अफवाह फैलाकर निर्दोष युवक को फसाने और संप्रदाय माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाला नाबालिग किशोर को बबीना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।8 जून को एक व्यक्ति ने शोशल मीडिया वाहतसेप पर बने ग्रुप पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्म परिवर्तन कराने वाले वायरल मेसेज का स्क्रीन शॉट निकाल कर पुलिस को कार्यवाही करने की सूचना दी थी।इस संबंध में बबीना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। इस दौरान जिस मोबाइल नंबर मेसेज वायरल हुआ पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया तो वह पंजाबी कॉलोनी निवासी दानिश का निकला। पूछताछ पर दानिश ने खुद को निर्दोष बताया। इस पर पुलिस ने गहनता से पड़ताल की तो जानकारी हुई की दानिश के मोबाइल नंबर का प्रयोग कर नाबालिग किशोर आरा मशीन भेल निवासी ने वह फर्जी मेसेज वायरल किया था। इस मेसेज से वह शहर का सांप्रदाई माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा था। इसके पूर्व भी वह दानिश को फसाने के लिए पहले भी ऐसे ही भड़काऊ मेसेज वायरल कर चुका था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





