झांसी। रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम के राष्ट्रीय संयोजक महेश पटेल के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष रंजन दईया नेझांसी के पत्रकार प्रदीप वर्मा को फोरम मे जोनल संगठन सचिव उत्तर मध्य रेलवे जोन के पद पर मनोनीत किया है!इस अवसर पर प्रदीप वर्मा ने सभी राष्ट्रीय / जोनल व मंडल पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया ! एवं रेलवे उपभोक्ताओं की समस्या निस्तारण के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया । क्षेत्र वासियों एवं शुभचिंतकों ने प्रदीप वर्मा को बधाई देते हुए रेल यात्रियों की समस्याओं के समाधान तथा सुविधाओं में वृद्धि की अपेक्षा की है प्रदीप वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह उत्तर मध्य रेलवे के रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे उक्त जानकारी झांसी मंडल प्रचार सचिव / मीडिया प्रभारी मोहम्मद राशिद पठान ने दी ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






