
झांसी। नगर निगम के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशी अपनी अपनी ताकत झोंकने में लगे है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 12 के एक प्रत्याशी ने अपना दम खम दिखाने के लिए किराए पर भीड़ जुटा ली। बाद में उनका मेहनताना न मिलने पर महिलाओं ने हंगामा काटते हुए आक्रोश व्यक्त किया।वार्ड नंबर 12 गाड़िया फाटक के एक प्रत्याशी ने में अंतिम दिन अपनी ताकत दिखाने के लिए महिलाओं बुजुर्ग महिलाओं की भारी भीड़ जुटाई। स्थिति उस समय बिगड़ गई जब करीब चार बजे जुलूस में चलने वाली सभी महिलाएं प्रत्याशी के कार्यालय पर एकत्रित हो गई और आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाने लगी की सुबह से भूखा प्यासा घुमा रहे। जब उन महिलाओं से वार्ता की गई तो बुजुर्ग महिलाओं ने बताया की उन्हे जुलूस में चलने के लिए घर से यह कह कर बुलाया था की उन्हे खाना पानी और ढाई सौ रुपए मिलेंगे। महिलाओं ने आरोप लगाया की सुबह से पैदल घूम रहे न पानी मिला खाना और पैसा भी नही दे रहे। धन की दम पर बल दिखाने वाले ऐसे प्रत्याशी को क्या जनता जिताएगी यह अब समय ही बताएगा।
रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज






