
झांसी। स्वाट और बबीना थाना की पुलिस ने सर्राफा व्यापारी को तमंचा अड़ाकर लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान उस समय दबोच लिया जब वह किसी ओर बड़ी बरदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस सहित दो लाख की नकदी और जेवरात बरामद कर लिए है।जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल की देर शाम मुन्ना सोनी बबीना में अपनी ज्वेलर्स की दुकान बंद स्कूटी से जेवरातों का भरा बैग लेकर घर जा रहे थे। जैसे ही वह भेल के पास पहुंचे तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हे रोक लिया और तमंचा अड़ाकर नकदी जेवरात लूट कर ले गए। घटना का खुलासा करने में लगी बबीना थाना और स्वाट टीम की देर रात बबीना के जंगलों में बदमाशों से आमना सामना हो गया। पुलिस टीम ने उन्हे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने उन पर फायरिंग कर दी। जिसमे बाइक सवार थाना रक्सा के ग्राम अठौंदना निवासी ओम बाबू यादव, प्रेमनगर के आजाद पुरा निवासी गिरवर राजपूत को पुलिस की गोली लग गई और वह घायल हो गए। पुलिस पूछताछ में दोनो ने भेल निवासी सर्राफा व्यापारी मुन्ना सोनी के साथ हुई लूटकांड की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की दो लाख की नकदी और दो सौ ग्राम सोना और चांदी सहित तमंचा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






