Home उत्तर प्रदेश बकरी चोर को पकड़ा ग्रामीणों को पड़ा महंगा, पहले पिटाई फिर एफआईआर

बकरी चोर को पकड़ा ग्रामीणों को पड़ा महंगा, पहले पिटाई फिर एफआईआर

26
0

झांसी। क्षेत्र में लगातार हो रही बकरिया चोरी की घटना को रोकने के लिए ग्रामीणों ने जैसे तैसे करके चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। लेकिन इससे गुस्साए बकरी चोर के साथियों ने ग्रामीणों की जमकर मारपीट की ओर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा। इससे परेशान दर्जनों ग्रामीण डीएम और एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने न्याय की मांग की। बरूआ सागर के ग्राम फुटेरा, कलाई सहित कई क्षेत्रों से आए दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम और एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की उनके गांव में कई समय से लगातार बकरियों को चोरी करने का गिरोह सक्रिय होकर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभाल कर झांसी ओरछा गेट निवासी एक बकरी चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। इससे गुस्साए बकरी चोर के साथी आए दिन ग्रामीणों को लगातार धमकियां दे रहे थे। ग्रामीणों ने बताया 28 फरवरी को गांव के कुछ लोगों को बकरी चोर के साथियों ने हाईवे पर पकड़ कर मारपीट की ओर उल्टा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिससे पुलिस उनका रोज उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने डीएम एसएसपी से मांग की है की दर्ज कराए गए मुकदमे की निष्पक्ष जांच करा कर बकरी चोर गिरोह के खिलाफ कार्यवाही करे और ग्रामीणों का पुलिस उत्पीड़न रोका जाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here