Home उत्तर प्रदेश विरोध के बीच पुलिस ने किया न्यायालय का आदेश चस्पा

विरोध के बीच पुलिस ने किया न्यायालय का आदेश चस्पा

23
0

झांसी। पिछले तीस वर्षों से चल रहे मुकदमे में कब्जा का आदेश होने के बाद वादी मुकदमा को कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस का दर्जनों लोगों ने विरोध किया। इस दौरान पुलिस ने न्यायालय का आदेश चस्पा कर कब्जाधारियों को सूचित कर दिया है, की पांच अप्रैल को न्यायालय ने कब्जा दाखिल पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के तलैया मोहल्ला निवासी अखिलेश की पत्नी सुनीता के नाम से झांसी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन था। दिनांक 28 मार्च 2023 को झांसी न्यायालय ने सुनीता के पक्ष में फैसला सुनाया। इस फैसला का आदेश का पालन कराने के लिए शहर कोतवाली पुलिस एलवीएम सकूल के सामने पहुंची जहां विवादित संपत्ति पर न्यायालय का आदेश चस्पा कर दिया। इस दौरान अखिलेश के परिजनों ने बताया की मुकदमा किसी ओर जमीन का चल रहा था। इस दौरान दर्जनों महिलाए और पुरुष मोजूद थे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here