Home उत्तर प्रदेश आरपीएफ ने की 29 किलो चांदी बरामद

आरपीएफ ने की 29 किलो चांदी बरामद

28
0

झांसी। आरपीएफ क्राइम ब्रांच झांसी(डिटेक्टिव विंग) व जीआरपी झांसी द्वारा ट्रेन 12807 में एक व्यक्ति को अवैध रूप से 29 किलोग्राम चांदी (रु. 2030000/-) के साथ हिरासत में लेकर आयकर विभाग को सुपुर्द किया।आज दिनांक 06.03.2022 को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक (रेलवे) झांसी व मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे/झांसी के निर्देशन में निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी एसएन पाटीदार व एसएचओ जीआरपी झांसी पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व में डिटेक्टिव विंग टीम झांसी व जीआरपी झांसी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर ट्रेन नंबर 12807 समता एक्सप्रेस में डिकॉय चेकिंग के दौरान कोच नंबर B4 की बर्थ नंबर 27 PNR नंबर 6564596406 पर यात्रा कर रहे यात्री कन्हैयालाल पुत्र स्वर्गीय अमोलकचंद निवासी हसनपुरा लोहा मंडी आगरा उत्तर प्रदेश के पास अवैध रूप से एक ट्रॉली बैग में *29 किलोग्राम चांदी* *(कीमत 2030000/-)* बरामद की गई। उक्त आरोपी को मय बरामद माल के आयकर विभाग झांसी को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया। *बरामद करने वाली टीम: -* 1. एस एन पाटीदार IPF/DW/JHS2. जेपी यादव ASI/DW/JHS3. विजय बहादुर राम HC/DW/JHS4. उमेश कुमार HC/DW/JHS5. दीपक कुमार CT/DW/JHS6. अरुण सिंह राठौड़ CT/DW/JHS *जीआरपी झांसी:-* 1. पंकज कुमार पाण्डेय SHO/GRP/JHS2. माजिद खान HC/GRP/JHS3. मुकेश कुमार CT/GRP/

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here