झांसी। सोमवार को देर रात्रि गश्त कर रहे बिजौली पुलिस के दरोगा ने लगभग 2 बजे राजगढ़ बल्लमपुर मार्ग पर सड़क किनारे पड़े युवक को रुककर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी पास बने सीमेंट के गोदाम पर तैनात चौकीदार से जब पुलिस ने पूंछताछ की तो युवक की शिनाख्त बिजौली निवासी युवक के रुप में हुई पुलिस ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में ले लिया सड़क किनारे युवक का शव बरामद होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत राजगढ़ बल्लमपुर मार्ग पर बिजौली पुलिस ने सोमवार की रात गश्त के दौरान युवक का शव पड़ा देखा तो पास में स्थित गोदाम पर तैनात चौकीदार से पूंछताछ की तो युवक की शिनाख्त बिजौली निवासी मनोज पुत्र सेवाराम अहिरवार अंजनी माता मंदिर के पास के रुप में हुई तत्काल पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी तो परिजन भी मौके पर जा पहुंचे इसी बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों ने बताया कि मनोज शराब पीने का आदी था और पूरे दिन नशा में धुत्त रहता था मनोज के शराब पीने के कारण एक साल पहले उसकी पत्नी पूजा 30 बर्ष अपने तीन बच्चों को लेकर मायके दुमदुमा थाना पृथ्वीपुर में पिता के पास रहने लगी थी मनोज की मौत हो जाने की खबर पाकर मनोज के ससुर प्रकाश चंद्र अहिरवार निवासी दुमदुमा थाना पृथ्वीपुर भी बेटी को लेकर बिजौली पहुंचे मनोज के ससुर ने बताया कि दामाद द्वारा रोजाना शराब पीने के कारण घर में झगड़ा होता था और आए दिन बेटी की मारपीट होती थी जिससे पूजा अपने बच्चों को लेकर एक साल से मायके में रह रही है।बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी का कार्यभार देख रहे प्रकाश सिंह ने बताया कि वह पुलिस वल के साथ रात्रि लगभग 2 बजे गश्त पर थे उसी समय बल्लमपुर राजगढ़ मार्ग पर सीमेंट गोदाम के पास सड़क किनारे युवक पड़ा दिखाई दिया जब पास जाकर देखा तो युवक मरा हुआ था जिसकी शिनाख्त पास में चौकीदारी कर रहे एक व्यक्ति ने की जिसके आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई परिजनों के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था शव को कब्जे में ले लिया गया है पी एम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई।पुलिस के सामने दोनों पक्षों ने लगाएं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपथाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली में बल्लमपुर मार्ग पर मिले मृतक मनोज अहिरवार के परिजनों और मायके पक्ष ने एक दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाकर मामले में बिवाद खड़ा करने की पूरी कोशिश की लेकिन बिजौली पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया जहां मृतक की पत्नी अपने ही जेठ पर मारपीट करने का आरोप लगा रही थी वहीं मृतक का भाई बिजौली निवासी एक युवक पर अपने भाई के साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहा था लेकिन बिजौली पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत रहने की हिदायत दी और पी एम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने की बात कही जिसके बाद दोनों पक्ष शांत हो गये।अनाथ हो गए मासूम बच्चे……..मृतक मनोज अहिरवार निवासी बिजौली तीन भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर का था लेकिन शराब की आदत ने उसे परिवार से अलग कर दिया रोजाना शराब पीकर घर में झगड़ा फसाद होने से पत्नी पूजा ने भी उससे नाता तोड़ लिया और म.प्र.के निवाड़ी जनपद के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुमदुमा अपने दो बेटी उम्र 7 बर्ष एंव 5 बर्ष एवं 3 वर्षीय बेटे के साथ मायके चली गई और वहीं पर अपने बच्चों के स्कूल में दाखिला दिला दिया पूजा ने बताया कि आज सुबह पति की मौत की सूचना पहुंची तो अपने पिता और भाई के साथ बिजौली आई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






