झांसी। एक माह पूर्व कचहरी परिसर में अपने चैंबर में कार्य कर रही महिला जूनियर अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट गाली गलौज की घटना की रिपोर्ट दर्ज न होने पर आज पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र दिया है।जानकारी के मुताबिक जूनियर अधिवक्ता नेहा पुत्री नारायण ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की 24 फरवरी को वह अपने चैंबर में कार्य कर रही थी। तभी शराब के नशे में धुत आधा दर्जन लोग आए और उसे जाति सूचक शब्दो से अपमानित करते हुए गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने एसएसपी को बताया की वह तभी से लगातार शिकायत पर शिकायत करती चली आ रही लेकिन पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नही कर रही है। पीड़िता ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






