झांसी। रूपयो के लेन देन को लेकर दबंग पिता पुत्र ने दलित युवक की जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में घायल युवक जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न करके आरोपियों का शांति भंग में चालान कर पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे चलता कर दिया। पीड़ित ने आज एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक इतबारी गंज मोहल्ला निवासी देव कुमार अहिरवार उर्फ गोलू ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया की 18 मार्च की रात वह अपनी मजदूरी के पैसे लेने रिषिकुंज स्थित ठेकेदार के घर गया था। तभी वहां पहले से मौजूद दो दबंगों ने लाठी डंडा और सरिया ने उसकी मारपीट कर जातिसूचक शब्दो से अपमानित कर भाग गए। उसका आरोप है की वह इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली थाना पहुंचा तो पुलिस ने उसकी मेडिकल परीक्षण कराकर उसे बिना रिपोर्ट दर्ज करे भगा दिया। वही आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान कर दिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






