
झांसी। मण्डलायुक्त, झाँसी मण्डल, झाँसी तथा जिलाधिकारी , झाँसी के द्वारा दिये गये निर्देशों तथा आई०टी०एम०एस० नगर निगम के द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची जिसमे जनपद / शहर में ऐसे वाहन जिनकी फिटनिस, परमिट, कर आदि समाप्त है, के विरुद्ध आज दिनांक 16.03.2023 को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), प्रथम झाँसी, हेमचन्द्र सिंह गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), द्वितीय झाँसी, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल तथा यातायात पुलिस, झाँसी के सहयोग से शहर के विभिन्न चौराहों पर प्रवर्तन कार्यवाही का सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 28 टैम्पो / टैक्सी तथा अन्य वाहन जिनकी फिटनिस, परमिट, चालक लाइसेंस आदि समाप्त थे, को विभिन्न थानों (सीपरी बाजार, टी०एस०आई० तथा नबावाद) में निरुद्ध किया गया। साथ ही 38 वाहनों के विभिन्न अभियोगों में चालान किये। साथ ही स्कूली वाहनों के विरुद्ध भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। मानक के विरुद्ध पाये गये स्कूली वाहन तथा स्कूली छात्र/छात्राओं को ओवरलोडिंग करते हुए पाये गये वाहनों को निरुद्ध / चालान की कार्यवाही की गयी। इस तरह के 02 वाहनों को थाने में निरुद्ध किया गया तथा 06 वाहनों का चालान किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






