Home उत्तर प्रदेश मठ की जमीन पर भू माफियों द्वारा किया जा रहा कब्जा

मठ की जमीन पर भू माफियों द्वारा किया जा रहा कब्जा

25
0

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जमाने से शहर के बीचों बीच स्थापित मठ मंदिरों पर अब भू माफियाओं की निगाहे टेढ़ी हो गई है। भू माफिया लगातार मंदिर और मठों की जमीनों को निशाना बनाकर कब्जा कर रहे। ऐसा ही एक प्रकरण प्रकाश में आया है।थाना शहर कोतवाली सिंधी तिराहा स्थित गुसाई पुरा मोहल्ला निवासी दिनेश पुरी ने बताया की वह गुसाई पुरा सिंधी तिराहा स्थित मठ का वह पुजारी है। इस मठ पर कुछ भू माफिया अवैध कब्जा करने की नियत से लगातार निर्माण कार्य करा रहे। पूर्व में निर्माण कार्य को पुलिस ने रुकवा दिया था। लेकिन अब वही भू माफिया फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मठ की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे। दिनेश पुरी ने जिला प्रशासन से भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर मठ को बचाने की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here