Home उत्तर प्रदेश रैंकिंग में झाँसी रहा प्रदेश में अव्वल गर्भवती एचआईवी जांच, टीकाकरण एवं...

रैंकिंग में झाँसी रहा प्रदेश में अव्वल गर्भवती एचआईवी जांच, टीकाकरण एवं टीबी नोटिफिकेशन में अर्जित किए 100% अंक

17
0

झांसी। उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को प्रथम स्थान मिला है वहीँ झाँसी मण्डल सातवें स्थान पर रहा है सोमवार को हुई बैठक के दौरान मंडलायुक्त डॉ आदर्श सिंह ने DM रविन्द्र कुमार और स्वास्थ्य विभाग को इस उपलब्धि पर बधाई दी,जनपद ने प्रदेश के 75 जिलों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने पर यह पायी है।इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जो कार्य किया गया है,एचआईएमएस के डाटा का अवलोकन कर जिला स्वास्थ्य समीति की बैठक में प्रस्तुतीकरण में जो भी कमियाँ पाई जाती हैं उसमें सुधारात्मक कार्यवाही की जाती हैI टीम इसमें उत्कृष्ट कार्य कर रही हैंICMO डॉ. सुधाकर पांडे ने बताया कि झाँसी को प्रदेश हेल्थ रैंकिंग में अव्वल लाने में पूरी टीम का विशेष योगदान रहा हैI खासतौर से स्वास्थ्य विभाग की अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रही।मंडलीय परियोजना प्रबन्धक आनंद चौबे ने बताया कि यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग 13 मानकों के आधार पर कार्य करता हैI जिसमें जनपद ने गर्भवती की एचआईवी जांच में, टीकाकरण एवं टीबी नोटिफिकेशन में शत प्रतिशत अंक अर्जित करने के साथ ही प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है|।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here