Home उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ लोन पास, भू माफिया कॉलोनी का रास्ता...

प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ लोन पास, भू माफिया कॉलोनी का रास्ता निकालने के लिए करवा रहे लगातार उत्पीड़न

27
0

झांसी। रियल स्टेट के कारोबार में अमीर बनने का सब्जबाग देख दबंग भू माफिया चाहे सरकारी जमीन हो या किसी की निजी भूमि दबंगई और पैसे की दम पर उत्पीड़न, कब्जा, दबंगई जैसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आते। कुछ यही मामला थाना रक्सा क्षेत्र का है। जहां कुछ दबंग भू माफिया पट्टे की जमीन पर एक कॉलोनी विकसित कर रहे। इसके आगे एक गरीब परिवार की जमीन पड़ी है। जिस पर प्रधान मंत्री आवास योजना से लोन पास हुआ है। लेकिन दबंग भू माफिया अपनी कॉलोनी के लिए रास्ते निकालने को अब उसका लगातार उत्पीड़न कर रहे ओर उसे आवास नही बनाने दे रहे। देर रात दबंगों ने जेसीबी मशीन से उसकी बाउंड्री बॉल तोड़ दी और आज लगा दी।ग्राम रक्सा के पाली निवासी रश्मि पत्नी केशव ने पुलिस उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाकर बताया की ग्राम पलिंदा में गाटा संख्या 954 में उसकी जमीन पड़ी है, उसी जमीन के पीछे 955 पड़ी है। जिस पर कुछ दबंग भू माफियाओं ने सांठगाथ कर कब्जा कर कॉलोनी बनाने का कार्य शुरू कर दिया और उसके परिजनों पर 955 में अवैध कब्जा करने का मुकदमा दर्ज करा दिया जो न्यायालय में विचाराधीन है। रश्मि का आरोप है की अब दबंग भू माफिया अपनी कॉलोनी का रास्ता उसकी जमीन से निकालना चाहते है, इसलिए पुलिस प्रशासन से उसका व परिजनों का उत्पीड़न करा रहे। जबकि उक्त जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन पास हो गया और वह मकान बना रही है। लेकिन दबंग भू माफियाओं ने 9 मार्च को लाठी डंडा तमंचा से लैस होकर उसे व परिजनों के साथ मारपीट कर जेसीबी मशीन से उसकी बाउंड्री बॉल तोड़ दी। इस घटना की शिकायत करने पर उल्टा पुलिस उसे व उसके परिजनों को जेल भेजने की धमकी देकर चुप रहने ओर जमीन छोड़ कर चले जाने का हवाला दे रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here