झांसी ।मकर संक्रांति के उपलक्ष में सशक्त युवा संस्था की अध्यक्ष मिसेस इंडिया वर्ल्ड भूमिका सिंह ने गरीबों में कंबल व लड्डू वितरण किए गणेश विहार कॉलोनी के पीछे बनी सहारिया बस्ती में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चों को भूमिका सिंह ने लड्डू व खिचड़ी वितरण की। इसके साथ ही उन्होंने रात्रि में महानगर में घूम घूम कर स्टेशन रोड चित्रा चौराहे फुटपाथ के ऊपर रात बिता रहे लोगों को कंबल वितरण किए। भूमिका सिंह ने बताया की इससे पूर्व भी उन्होंने गरीबों को कंबल वितरण किए हैं और जब तक हाड़ कंपा देने वाली सर्दी है वह कंबल वितरण करती रहेंगी ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






