झांसी। बुंदेलखंड में बेरोजगारी के चलते युवाओं को बाहरी कंपनियों और सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने का कार्य जोरों पर चल रहा है। ऐसा ही एक प्रकरण झांसी पैरामेडिकल कोलेज के बाबू का प्रकाश में आया है। वायरल ऑडियो में बताया जा रहा है की पैरामेडिकल कोलेज में तैनात बाबू राघवेंद्र एक युवक को आउट सोर्सिंग में नौकरी देने के नाम पर अवैध रूपयो की मांग कर रहे है। यह ऑडियो वायरल होने के साथ ही इस बाबू का अब एक रिवाल्वर हाथ में लेकर प्रदर्शन करने का फोटो भी शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाबू का कहना है यह फोटो उनके मोबाइल डीपी से लिया गया है, ओर नौकरी के नाम पर रुपए मांगने वाले मामले में उन्होंने उसे फर्जी बताया है। जबकि रूपए मांगने वाले ऑडियो में उन्ही की आवाज है, ओर उन्ही के मोबाइल नंबर से रुपए मांगे जा रहे है। सबसे बड़ी बात एक सरकारी हॉस्पिटल के एक बाबू द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद भी पैरामेडिकल कोलेज प्रशासन ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






