Home Uncategorized अभियान के तहत 18 गिरफ्तार, 19 किलो गांजा बरामद, 9 लाख 80...

अभियान के तहत 18 गिरफ्तार, 19 किलो गांजा बरामद, 9 लाख 80 हजार की नकदी बरामद

28
0

झांसी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देशन मे प्रदेश भर में चलाए गए मादक पदार्थ तस्करी और विक्रेताओं के खिलाफ अभियान के तहत जनपद झांसी पुलिस ने 18 लोगों को अलग अलग स्थानों से दबोच कर 19 किलो गांजा सहित 9 लाख 80 हजार की नकदी बरामद कर लिए। साथ ही 112 स्थानों पर हुक्का बारों में चैकिंग अभियान किया गया।मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कानपुर जॉन एडीजी भानू भास्कर के निर्देशन मे चलाए गए अभियान के तहत एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे जनपद की थाना कोतवाली पुलिस ने आरिफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी अलीगोल खिड़की अंदर, शंकर वंशकार निवासी दादिया पुरा, थाना सिपरी पुलिस ने रहीश उर्फ पप्पू, रक्सा पुलिस ने महेंद्र कुमार झा निवासी ग्राम डेली, बबीना पुलिस ने बलवान निवासी रसोई, तहरौली पुलिस ने पंकज यादव, मऊ रानीपुर पुलिस ने राजू कुशवाह, पूछ थाना पुलिस ने चंद्रपाल अहिरवार, चिरगांव पुलिस श्रीराम, जितेंद्र आदिवासी ब्रजराज सिंह निवासी बड़ागांव, अरुण कुमार को लहचूरा पुलिस ने, महेंद्र सिंह को लहचूरा पुलिस ने, जितेंद्र कुमार को गरीठा पुलिस ने, धन प्रसाद को गुरसराय पुलिस ने, रवि उर्फ विक्की को एरच पुलिस ने, नरोत्तम दास को गरोठ पुलिसने, धर्मेंद्र सिंह को गरीथा पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी के कब्जे से बरामद किए गाजा 19 किलो बरामद हुआ तथा इनके कब्जे से 9 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए। साथ ही एसपी देहात ने बताया की अभियान में 112 अवैध संदिग्ध हुक्का बार आदि स्थानों पर दबिश दी गई थी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here