झांसी। गुरु पूर्णिमा अवसर पर झांसी अपने गुरु का आशीर्वाद लेने आए सांसद बृजभूषण ने कहा देश में बृज भूषण के नाम पर कोई हलचल नहीं। सात जुलाई को भी कुछ नही होगा। जो आरोप लगाया वह सब गलत है। सोमवार को शिवाजी नगर स्थित आश्रम पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चल रही पूजा अर्चना के दौरान शाम करीब चार बजे अचानक अपने काफिला के साथ सांसद ब्रज भूषण सिंह आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने अयोध्या धाम से पधारे श्री श्री 1008 वैदेही बल्लभ महाराज जी का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की। इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर ब्रज भूषण ने कहा की देश में बृज भूषण के नाम की कोई हलचल नहीं चल रही। जो भी है वह सब गलत है। उन्होंने सात जुलाई को जो उनके मामले में पुलिस द्वारा लगाई जाने वाली रिपोर्ट पर उन्होंने कहा ऐसा कुछ भी नही है। सब सही होगा। साथ ही उन्होंने पत्रकारों के सवालों को रोकते हुए कहा की आप के सवाल ठीक है, लेकिन यह जगह ठीक नही। यहां आश्रम है हम पूजा करने आए है और आज महापर्व है इसलिए उन बातों का कोई ओचित्य नही। उन्होंने कहा की वह दतिया पहुंच कर मां पीतांबरा माई के दर्शन करेंगे। यहां गुरुजी का आशीर्वाद ग्रहण करने आए थे। इसके बाद वह अपने काफिले के साथ निकल गए। इस दौरान सुदेश नायक, व्यापारी नेता नीरज स्वामी, व्यापारी नेता विक्की तिवारी रामेश्वर, पंकज मिश्रा नोटा, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






