झांसी । बरुआसागर नवीन सब्जी मंडी में आढ़त पर लगी आग सेहजारों का हुआ नुकसान। आग लगने का कारण शाट सर्किट बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक बरूआ सागर निवासी भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमर सिंह कुशवाह की बरूआ सागर स्थित नवीन गल्ला मंडी में आढ़त की दुकान है। प्रतिदिन की तरह वह शनिवार को दुकान बंद कर घर चले गए। तभी देर रात उन्हे सूचना मिली की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और पुलिस फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, साथ ही आग जनि की घटना में परीब पच्चीस से तीस हजार का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






