झांसी। देर शाम हूटर और पदनाम पट्टिका लगी वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ कर थाना भेजने के लिए उसमें सिपाही को बैठा दिया। थाना जाते हुए स्कॉर्पियो सिपाही को लेकर आगे की ओर भाग खड़ी हुई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा कर उसे बस स्टेंड के पास से पकड़ कर लिया और उसे थाने लेकर आई। सिपाही की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में लग्जरी गाड़ियों में लगे हूटर पदनाम पट्टिका के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निधि बंसल पुलिस बल के साथ इलाइत चौराहे पर अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 09 सीओ 2332 गाड़ी जिसमे हूटर और पदनाम पट्टिका लगी थी उसे रोक कर नवाबाद थाना भिजवाने के लिए उसमे एक सिपाही को बैठा कर थाना के लिए रवाना कर दिया। स्कॉर्पियो गाड़ी एलाइट से सिपाही को लेकर थाना के लिए रवाना हुई लेकिन वह गाड़ी थाना न रुक कर आगे की ओर तेजी से भाग ने लगी। सिपाही को स्कॉर्पियो में बैठा कर अगवा की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में भारी पुलिस बल ने नाकाबंदी करते हुए बस स्टेंड के पास स्कॉर्पियो को पकड़ कर उसे थाने लाई। सिपाही के सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। वही पुलिस इस प्रकार की घटना होने से इंकार कर रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






