झांसी। गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह की 237 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के बाद एसएसपी राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।पुलिस कार्यालय में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया की माह सितम्बर में जेल में बंद कुख्यात अपराधी लेखराज को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के प्रयास में आरोपी बनाए गए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह का बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है। इस पर गैंगस्टर की कार्यवाही में प्रथम चरण में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में पुलिस ने 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी। दूसरे चरण में आज पुलिस ने उनका शिवाजी नगर स्थित व्यक्तिगत आवास शिवाजी नगर को कुर्क कर दिया। साथ ही दस बैंक अकाउंट जिसमे 32 लाख की रकम मोजूद है, इसके अलावा 23 गाडियां जिसमे कुछ लग्जरी और ट्रेक्टर ट्राली, जेसीबी मशीन भी शामिल है। वही कुर्की की कार्यवाही में मून सिटी में 39 बिला और 100 फ्लैट सीज किए गए। एसएसपी ने बताया की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
रीपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






