


झांसी। सिक्किम में वाहन दुर्घटना में शहीद हुए जिला ललितपुर के जवान का पार्थिव शरीर आज उनके निज निवास पहुंचा। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी देते हुए शहीद के शव को पंचतत्व में विलीन किया गया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शहीद जवान की प्रतिमा लगवाने का कार्य शुरू करते हुए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से द्वार गेट और विद्यालय शहीद चरण सिंह के नाम बनवाने की मांग की है।23 दिसंबर को सिक्किम में वाहन भिडंत के दौरान दर्जनों जवान शहीद हो गए थे। शहीदों में बुंदेलखंड के जिला ललितपुर के ग्राम सोजना निवासी चरण सिंह भी थे। चरण सिंह के शहीद होने की खबर पाकर पूरे ललितपुर जिले में कोहराम सा मच गया था। गांव में मायूसी की लहर छा गई थी।


आज शहीद चरण सिंह के पार्थिव शरीर को उनके निज निवास पर लाया गया यहां सा सम्मान उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित दर्जनों कांग्रेसी भी वहां पहुंचे और शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार को ढांढस बंधाया साथ ही शहीद जवान की प्रतिमा लगवाने का कार्य शुरू कर दिया। वही पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार और ललितपुर जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा की शहीद जवान चरण सिंह का देश के लिए किए गए सेवा भाव ओर योगदान को भुलाया नही जा सकता इसलिए चरण सिंह के नाम का एक द्वार जिससे की उनके गांव की पहचान उनके नाम से हो ओर उन्ही के नाम का एक विद्यालय भी बनाया जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






