Home उत्तर प्रदेश अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

24
0

झांसी। विधि विभाग, बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झाँसी में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अविनाश कुमार सिंह (अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाँसी) एवं मुख्य वक्ता हरगोविन्द कुशवाहा (राज्य मंत्री उ0प्र0 शासन) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0 एस0के0 राय ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वालित कर किया गया। विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 एल0सी0 साहू ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक ही अधिकार है वह है अपने कर्तव्यों का निरन्तर अनुपालन करना। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अविनाश कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में मानव अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही साथ बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में पूर्व से स्थापित लीगल एड क्लीनिक के बारे में बताया कि जिस किसी को भी निःशुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता हो वह महाविद्यालय में आकर या सीधा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आकर निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। एवं छात्र छात्राओं से सीधा संवाद कर विधि के क्षेत्र में रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरगोविन्द कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मानवता का संदेश दिया। प्राचार्य प्रो0 एस0के0 राय ने बताया कि मानव अधिकारों की आवश्यकता मानव को होती है पशुओं को नहीं, क्योंकि पशु किसी का शोषण नहीं करते हैं। डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मृत्यु दण्ड के समय भी मानव अधिकारों को ध्यान में रखते हुए दण्ड दिया जाता है। कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग के प्रवक्ता डॉ0 विजय सिंह साहू ने किया । इस अवसर पर डॉ0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ0 विकाक्ष कटियार, डॉ0 अरूण परिहार, डॉ0 शिवांगी पटैरिया, डॉ0 कविता अग्रवाल, डॉ0 रानी प्रजापति तथा कॉलेज के अन्य विभागों के समस्त प्राध्यापक एवं अजब सिंह (वरिष्ठ सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), मनोज बाजपेयी, अरषद आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here