झांसी। प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है। सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस का दावा कर रही है। लेकिन कुछ भ्रष्टाचार में डूबे विभाग के कर्मचारियों की बदौलत भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम नहीं कस पा रही है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जहां आरटीओ कार्यालय में बैठे एक दलाल ने गाड़ी ट्रांसफर करने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की चपत लगा दी। पीड़ित करीब छह माह से भटक रहा है। आज वह दलाल उसके हत्थे चढ़ गया तो उसने नवाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहा गंज निवासी देवेंद्र दीक्षित ने बताया की उसने मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक गाड़ी खरीदी थी। जिसको ट्रांसफर कराने के लिए वह आरटीओ कार्यालय पहुंचा जहां कार्यालय के अंदर अफसर के पास बैठा एक व्यक्ति ने उस से करीब डेढ़ लाख रुपया ले लिया और आज तक गाड़ी ट्रांसफर नही की। वह कई बार उसके पास गया और फोन लगाया लेकिन वह रुपए देने को तैयार नहीं। उसने कई बार पुलिस से भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। आज वह सीओ कार्यालय अपने बयान दर्ज कराने आया था जहां सीओ को मामले की जानकारी होने के बाद उन्होंने आरोपी को नवाबाद थाना के सुपुर्द करा दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






