झांसी। नगर निगम की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर जमकर हंगामा हुआ इसकी सूचना पर पहुंची नगर निगम की टीम ने कब्जे को रुकवा दिया है। जानकारी के मुताबिक कानपुर हाईवे पर स्थित सखी के हनुमान मंदिर के पास पड़ी नगर निगम की सरकारी जमीन पर दबंग लोगों द्वारा अवैध कब्जा का प्रयास करते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसकी सूचना पर भाजपा के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को अवैध बताकर रूकवाने के लिए जमकर हंगामा काटा। इसकी सूचना पर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता और नगर निगम की राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन का अमला देख दबंग भाग निकले। वही नगर निगम के लेखपाल ने लिखित शिकायत करते हुए पुलिस चौकी में दबंगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए शिकायती पत्र दे दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






