Home उत्तर प्रदेश असरा सोसायटी एनजीओ ने गंभीर हालत में घायल नीलगाय को बचाया

असरा सोसायटी एनजीओ ने गंभीर हालत में घायल नीलगाय को बचाया

28
0

झांसी। आसरा एनजीओ को उनके सदस्य राकेश का फोन आया कि एक नील गाय घायल अवस्था मे जंगल से निकल कर कैंट बोर्ड की तरफ आ गई है और वह बहुत घायल है इसकी जानकारी जैसे ही आसरा टीम को लगी तो बंटी शर्मा और कैलाश कुशवाहा मौके पर पहुँचकर उस घायल नील गाय के लिए तुरंत कार्यवाही करते हुए डॉक्टर जयंत सिंह राजपूत पशु चिकित्सा अस्पताल से उनको बुलाया और उस घायल नीलगाय का प्राथमिक उपचार करवाया चूंकि वह बहुत घ्याल थी तो उसको अस्पताल ले जाना आवश्यक था जिसमे वन विभाग की अनुमति के बिना संभव नही था तो डी.एफ.ओ अधिकारी एम.पी गौतम जी के आदेशानुसार वन दरोगा पी.एस भदौरिया जी को इसकी जिम्मेदारी सौपी गई उनकी सक्रियता एवं अहम भूमिका के कारण तुरन्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उस घायल नीलगाय को तुरंत अस्पताल पहुँचवाया तब जाकर उस नीलगाय का अस्पताल में सुचारू रूप से डॉक्टर्स की देख रेख में उपचार शुरू हुआ ।इस नीलगाय बचाव कार्य में आसरा सोसायटी के कोषाध्यक्ष बंटी शर्मा , महासचिव कैलाश कुशवाहा , सदस्य राकेश कुमार और उनके एम ईं एस कॉलोनी के युवा साथी , डॉ जयंत सिंह राजपूत,उनकी टीम वन दरोगा पी.एस भदौरिया जी, उनकी टीम ,और डी. एफ.ओ एम.पी गौतम जी की का पूर्ण सहयोग रहा ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here