Home उत्तर प्रदेश भूतपूर्व सैनिक के साथ धोखाधड़ी के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा...

भूतपूर्व सैनिक के साथ धोखाधड़ी के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

27
0

झांसी। भूतपूर्व सैनिक के साथ धोखाधड़ी के मामले में विधायक के करीबी सहित चार लोगों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।भूतपूर्व सैनिक नरेन्द्र सिंह पाल पुत्र रूपराम पाल निवासी हाल-मोहल्ला शान्ति नगर हसारी थाना प्रेमनगर ने तहरीर में बताया कि वह परिवार के साथ उक्त पते पर निवास कर रहा है। उसने गढ़िया गांव स्थित 1.0640हे0 भूमि-झांसी में से एक एकड कृषिभूमि को क्रय किये जाने हेतु फरवरी 2021 एक मौखिक अनुबंध मैसर्स नन्दनी धरम ऐसोसिएट के प्रोपराईटर धर्मेन्द्रकुमार परिहार निवासी टोरिया मोहल्ला हंसारी व उसकेसदस्यगण से तीस लाख रूपये में किया था, जिसके एवज मे उसने धर्मेन्द्र कुमार परिहार व अंचलअग्निहोत्री को 1,25,000 रूपये नगद अदा किये थे। उसने मैसर्स नन्दनी धरम एसोसिएट के खाते में पच्चीस हजार रूपये उसके बाद 09 मार्च 2021 को तीन लाख रूपये की चैक तथा 26 जून 2021 को आन लाइन पचास हजार रूपये , 30 जून 2021 को चैक से एक लाख रूपये जमा किये थे। उसने व्याने में कुल धनराशि पन्द्रह लाख रूपये धर्मेन्द्र कुमार परिहार व फर्म के सदस्यगण को अदा किए लेकिन धर्मेन्द्र कुमार परिहार द्वारा फर्म की ओर से इकरारनामा तहरीर करने में हीला बहाना किया जाता रहा ।उसने मौके पर जाकर पता किया तो ज्ञात हुआ कि उक्त आराजी का विक्रय पत्र निष्पादित हो चुका है ।जब धर्मेन्द्र कुमार परिहार से अपने पन्द्रह लाख रूपये की मांग की तो उसने हीला बहाना कर टाल दिया और कहा कि रूपये अपने पार्टनर टिंकल परिहार व मनोज पाण्डे के पास जमा कर दिये है, उसने टिंकल परिहार व मनोज पाण्डे से सम्पर्क किया तो उन्होने कहा कि आपने रूपये फर्म के खाते में जमा किये है.इसलिये धर्मेन्द्र कुमार परिहार से रूपया वापिस ले। इस तरह धोखा देने की नीयत से छलपूर्वक एक षडयंत्र के तहत उसके पन्द्रह लाख रूपया हड़प लिया है। तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण धर्मेन्द्र कुमार परिहार पुत्र रामप्रसाद परिहार निवासी टोरिया मोहल्ला, हसारी , विधायक के करीबी माने जाने वाले टिंकल परिहार , मनोज पाण्डे निवासी पाल कालोनी व अचल अग्निहोत्री निवासी पुलिया नम्बर 9 के विरुद्ध धारा 406,420 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here