झांसी। अंचल अड़जरिया बने बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महामंत्री। आज बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी ने बुंदेलखंड राज्य की लड़ाई को धार देने के लिए कर्मठ संघर्षशील सदैव जनहित में कार्य करने वाले अंचल अड़जरिया को बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय संगठन महामंत्री के रूप में दायित्व पर घोषणा की। साथ ही आशा की है की बुंदेलखंड राज्य की लड़ाई में जन-जन को जोड़ने में अंचल अड़जरिया का योगदान मिलेगा। इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री दिनेश भार्गव ने यह बताया। इस अवसर पर अखिलेश त्रिपाठी नेताजी राजेंद्र पचौरी मंजू तिवारी नेकीराम अजय रावत दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे। वही अंचल को बधाई देने के लिए उनके शुभचिंतकों का आवास पर जमाबड़ा लग गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






