झाँसी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं विनायक हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 17 नवम्बर को जिला अस्पताल में प्रातः 09 बजे से अपराह्न 3 बजे तक 0 से 5 वर्ष तक के जन्मजात मूक-बघिर बच्चों की स्क्रीनिंग हेतु कैंप का आयोजन किया जाएगा । इस कैंप में मूक-बघिर बच्चों यानि जो बोल व सुन नहीं सकते, की स्क्रीनिंग कर काक्लीयर इंप्लांट की सर्जरी के लिए चिन्हित किया जाएगा।मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुधाकर पांडे के अधीनस्थ समस्त अधीक्षक/चिकित्सा अधिकारी ग्रामीण/शहरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 0 से 05 वर्ष तक के मूक बधिरता से ग्रसित बच्चों को कैंप में भेजने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि इस वर्ष आरबीएसके और विनायक हॉस्पिटल, लखनऊ के सहयोग से मूक बधिर बच्चों का स्क्रीनिंग हेतु कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान चिन्हित किए बच्चों की निशुल्क सर्जरी कराई जाती है। यदि कोई निजी अस्पताल में इस तरह की सर्जरी कराता है तो उसके करीब पांच से छह लाख रुपए तक खर्च होते हैं लेकिन आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे बच्चो का निशुल्क उपचार विनायक हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से किया जाता है। इस दौरान सर्जरी में अभिभावक को कोई पैसा नहीं देना पड़ता है।आरबीएसके डीईआईसी मैनेजर डॉ रामबाबू कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 17 नवंबर दिन गुरुवार को प्रातः 09 बजे से सायं 03:00 बजे तक 0 से 05 वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। इस प्रकार की दिव्यांगता को सही करने के लिए बच्चो की उम्र जितनी कम होती है, उतनी ही सर्जरी की सफलता की संभावना अधिक होती है। जनपद झांसी में अब तक 22 बच्चों की निःशुल्क सर्जरी हो चुकी है और 5 बच्चे सर्जरी के लिए फॉलोअप में हैंI कैंप में रजिस्ट्रेशन एवं अन्य जानकारी हेतु 9454772206, 7007878778 एवं 6394699329 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






