झांसी। अवैध प्रतिबंधित आतिशबाजी का भंडारण कर बेचने की सूचना मिलने पर सीओ सदर ने अपनी टीम के साथ छापेमारी करते हुए लाखों कीमत का माल जब्त कर लिया। सभी आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। जब्त की गई बारूद इतनी मात्रा में थी की अगर कोई अनहोनी होती तो झांसी की आधी आबादी नुकसान उठा जाती। सीओ सदर अविनाश गौतम की कार्यवाही से बड़ा हादसा होने से टल गया।जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खेलार के पास नहर किनारे बना बारूद का बड़ा अवैध गोदाम में सरकार द्वारा प्रतिबंधित की गई आतिशबाजी अवैध रूप से भारी मात्रा में भरी पड़ी थी। इसकी सूचना मिलते ही सीओ सदर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की। जिसमे अवैध प्रतिबंधित आतिशबाजी भारी मात्रा में मिलने पर उसे जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है जब्त की गई बरामद की गई बारूद की कीमत लाखों की कीमत से ऊंची है। पुलिस की यह बड़ी कार्यवाही सराहनीय है, बताया जा रहा है आतिशबाजी जब्त करने के बाद अब पुलिस मुकदमा भी दर्ज करने की तैयारी में है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






