झांसी। आम में सुरक्षा और शांति का माहोल कायम करने के लिए एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में लगातार पैदल गस्त दिखाते हुए पुलिस की शोशल मीडिया पर फोटो वीडियो वायरल होती है। लेकिन यह पैदल गस्त केवल शोशल मीडिया तक सीमित है, या वाकई अपराधियों में खोफ और आम जन को सुरक्षा महसूस करा रहा यह एक ही रात में बड़ागांव थाना क्षेत्र में तीन प्रतिष्ठानों के ताले टूटने की घटना साबित कर रही है। बड़ागांव पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय और चोर सक्रिय नजर आ रहे है।देर रात बड़ागांव थाना क्षेत्र में देर रात चोरों ने पूर्व पार्षद राहुल रिछारिया की हार्ड वेयर की दुकान के ताले तोड़कर तीन पेंट की डिब्बों की पेटियां चोरी कर ली। वही दूसरी घटना चोरों ने संस्कार सिटी के बाहर पांडे जी की बैकरी का ताला तोड़कर चार से पांच हजार की नकदी और खाने की सामग्री चोरी कर ली। वही चोरों ने तीसरी घटना रोहित झा की कृषि यंत्र की दुकान का ताला तोड़कर समान चोरी कर लिया है। इन घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में लग गई है। वही एक साथ हुई तीन तीन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में चोरों के आतंक से दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






