Home आपकी न्यूज़ वेतन समय पर देने की मांग को लेकर प्रदर्शन

वेतन समय पर देने की मांग को लेकर प्रदर्शन

26
0

झांसी । संविदा कर्मचारियों ने वेतन समय पर न मिलने से किया प्रदर्शन। विद्युत विभाग के सब संविदा कर्मचारी उपकेंद्र जेल चौराहा पावर, रानी महल, सूती मिल, पंचवटी, गल्ला मंडी, नंदनपुरा मेडिकल, नगरा, 9 नवंबर, सिपरी हाइडिल, मुन्नालाल हंसारी, बा झांसी सभी पावर हाउस का स्टाफ जो मा. वर्ल्ड क्लास कंपनी के अंतर्गत तैनात हैं हम समस्त संविदा कर्मियों को माह दिसंबर 2021 से 2 माह की वेतन प्राप्त नहीं हुई है जिसके कारण हम लोगों की परिवारिक स्थिति खराब हो गई है जैसे कि आप अधिकारियों को ज्ञात है कि हम संविदा कर्मियों को कितना वेतन मिलता है उसी रकम में हम लोगों को अपना परिवार चलाना पड़ता है उसी पर हमें हमारा वेतन कंपनी द्वारा हर माह समय पर नहीं दिया जाता है एवं हम लोगों को अपने कार्य में बड़ी भागदौड़ करनी पड़ती है जिससे हम लोगों की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो रही है तो महोदय से निवेदन है कि कर्मचारियों का उनका वेतन समय से दिया जाए इस मौके पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन के अध्यक्ष सुंदर लाल, भगवत प्रजापति, संजीव, भगवत विश्वकर्मा, जेल चौराहा स्टॉप अरबाज खान, उपेंद्र सिंह , प्रेम नारायण अरविंद पुरी, निसार खान, गौरव वर्मा,विशाल आनंद, रंजन कुशवाहा, धर्मेंद्र, चंदन, नितिन, निरंजन कुशवाहा आदि समस्त झांसी संविदा कर्मी ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here