Home उत्तर प्रदेश सुविधाओं के नाम पर अंसल बिल्ड बैल कंपनी ने की करोड़ो की...

सुविधाओं के नाम पर अंसल बिल्ड बैल कंपनी ने की करोड़ो की धोखाधड़ी, कार्यवाही की मांग

27
0

झांसी। कॉलोनी में आवासीय मकान बनाकर सर्व सुविधा युक्त का झांसा देकर करोड़ो रुपए की ठगी कर विक्रेताओं को चुना लगाने वाली अंसल बिल्ड बैल कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर दर्जनों कॉलोनी वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।मंगलवार को ग्वालियर रोड बड़ा पुल के पास स्थित अंसल बसेरा स्टेट कोलनी निवासी अंसल बसेरा वेलफेयर सोसायटीज के अध्यक्ष राजेंद्र साहू के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन देते हुए बताया की अंसल बिल्ड बैल कंपनी द्वारा अविकसित कॉलोनी में मकान बिक्री करने तथा कॉलोनी में सर्व सुविधा मेंटीनेंस देने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर मकान बेच दिए। कॉलोनी बेचने से पहले इन्होंने बड़े बड़े लुभावने वादे सहित समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराया था। उसमे स्विमिंग पुल, रेन वाटर, हार्वेस्टिंग सिस्टम, 80 फिट ऊंची बाउंड्री बॉल, सुरक्षा व्यवस्था आदि के वादे किए थे। लोगों ने उनके द्वारा प्रकाशित कराए गए झूठे फर्जी विज्ञापनों के आधार पर झांसे में आकर कॉलोनी में आवास ले लिए लेकिन यह सब फर्जी वाडा था। कॉलोनी वासियों ने जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान जीतू चंचलानी, दिनेश परिहार, एसके सिंह सहित दर्जनों महिलाए और पुरुष मोजूद थे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here