झांसी। पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता के करीबी सज्जन यादव को देर शाम पुलिस ने छोड़ दिया था। लेकिन रजिस्टर्ड आए एक लेटर को संज्ञान लेकर विधायक की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला के मुताबिक भाजपा के गरोथा सीट से विधायक जवाहर लाल राजपूत के कार्यकर्ता रविंद्र राजपूत ने उन्हे रजिस्टर्ड डाक द्वारा पत्र भेजा जिसने बताया की समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से मिलकर सपा नेता सज्जन यादव भाजपा विधायक और उनके परिवार की शूटरों को बुलाकर हत्या करा सकते है। विधायक ने इस पत्र को संज्ञान लेकर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने जांच के दौरान गत दिवस सज्जन यादव से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद उन्हें देर रात छोड़ दिया था। आज प्रेमनगर पुलिस ने सज्जन यादव सहित अन्य पर 117.506.120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






