Home Uncategorized 16 से शुरू होगा कला साहित्य और संस्कृति को संजोने वाला साहित्य...

16 से शुरू होगा कला साहित्य और संस्कृति को संजोने वाला साहित्य महोत्सव

30
0

झांसी। बुंदेलखंड को संजोए रखने के लिए बुंदेलखंड की कला साहित्य और संस्कृति को सजोने वाला बुंदेलखंड साहित्य महोत्सव तीन दिन मनाया जायेगा।इस महोत्सव के आयोजक चंद्र प्रकाश, नवीन दुबे, डॉक्टर बृजेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया की बुन्देलखण्ड में एक बार फिर कला, साहित्य और संस्कृति का मंच सजने जा रहा है बुंदेलखंड साहित्य महोत्सव परिवार । 14,15, 16 अक्टूबर को झाँसी में सजेगा बुन्देलखण्ड की कला, साहित्य और संस्कृति को सजाने वाला बुंदेलखंड साहित्य महोत्सव ।बुंदेलखंड क्षेत्र हमेशा से ही कला, साहित्य एवं संस्कृति से परिपूर्ण रहा है परन्तु संसाधनों के अभाव से हम इसे देश के विभिन्न कोनो में नहीं फैला पाए। बीते वर्ष 2020 में बुंदेलखंड लिटरेचर फेस्टिवल सोसाइटी के प्रयास ने बुंदेलखंड की कला, साहित्य एवं संस्कृति को न केवल एक मंच दिया बल्कि उसे देश विदेश तक भी पहुंचाया। वर्ष 2021 वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से हम सभी के लिए भारी रहा जिसके परिणामस्वरूपवर्ष 2021 का कार्यक्रस कैंसल करना पड़ा था परन्तु अब बुन्देलखण्ड में एक बार फिर साहित्य औरसंस्कृति का मंच सजने जा रहा है, जिसमे होंगे साहित्य और सिनेमा जगत के जाने-माने चेहरे होगाआपका लोक संस्कृतियों से परिचय और जमेगे अद्भुत लेखनियों के रंग, जहां मिलेगा अनेकताओं मेंएकता का जायकाबुंदेलखंड साहित्य महोत्सव के संस्थापक चन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की बुन्देलखण्ड में साहित्य एवं कला की नींव को और मजबूत करने के लिये BLF एक बार फिर आपके लिये लाया है बुन्देलखण्ड साहित्य महोत्सव का दूसरा सौजन BUF 2.0 उन्होंने बताया की इस वर्ष 14,15,16 अक्टूबर को अपने शहर झांसी में तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव का मंच सजेगा जिसमे विभिन्न लोक संस्कृतियों, साहित्य और सिनेमा जगत के जाने-माने चेहरे शिरकत करेंगे।कार्यक्रम में युवा लेखक भगवंत अनमोल (साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार), नवीन चौधरी, वरिष्ठ लेखिका मैत्रेयी पुष्पा, सत्य व्यास वरिष्ठ हिन्दी कवि नरेश सक्सेना, प्रसिद्ध कवयित्री सोनरूपा विशाल, चर्चित कवि सर्वेश अस्थाना, सुप्रसिद्ध पत्रकार सईद अंसारी (इण्डिया टुडे), आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी, अमर उजाला डिजिटल के संपादक जयदीप कार्णिक, राजकमल प्रकाशन के मार्केटिंग डायरेक्टर अलिंद महेश्वरी, कवि, लेखक चिराग जैन एवं पचास से अधिक साहित्यकार, मीडिया व्यक्तित्व एवं कलाकार आदि उपस्थित रहेंगे ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here