Home उत्तर प्रदेश जलभराव वाले स्थानों व बिजली के खंभों से बनाएं दूरी चिकित्सा विभाग,...

जलभराव वाले स्थानों व बिजली के खंभों से बनाएं दूरी चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग एवं वन विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

23
0

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि मौसम विभाग लखनऊ, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के कतिपय जिलों में भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की है। इन चयनित जिलों में जनपद झांसी भी है। जैसा कि सूच्य है कि प्रदेश के कतिपय जनपदों में लगातार वर्षा हो रही है। सम्भावित भारी वर्षा के दृष्टिगत जनपद वासियों के लिए पुनः आवश्यक दिशा निर्देश/एडवाइजरी जारी की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा आगामी दिवसों अर्थात माह अक्टूबर 2022 तक भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसके दृष्टिगत जनपद वासियों से अपील है कि स्वयं सावधानी बरतें एवं दूसरे को भी प्रेरित करें। अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। पुराने जर्जर भवन से निकलकर उच्च एवं सुरक्षित स्थान पर चले जायें ताकि अपने आप को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहने की सलाह देते हुए कहा कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, जलभराव के कारण सीवर की जानकारी ना होने पर दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा की बारिश के दौरान बिजली के खंभों में करंट उतरने की संभावना अधिक रहती है, इसलिए बिजली के खंभों के किनारे व नदी,नालों,नहरों, तालाबों के किनारे कतई ना जाए, उन्होंने बच्चों पर विशेष निगरानी रखे जाने के भी निर्देश दिए। अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, जल भराव वाले क्षेत्र (लो-लैण्ड एरिया) में जाने से बचने की भी अपील की। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने किसी भी जलभराव, वृक्ष पातन इत्यादि हेतु सम्पर्क करें कन्ट्रोल रूम नम्बर 0510-371100 एवं 0510-371199, विद्युत विपदाओं के लिए – 1912, पुलिस-112 पर सम्पर्क करें। जिलाधिकारी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर रहे, उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से क्लोरीन गोली एवं ब्लीचिंग पाउडर प्राप्त कर लें एवं उपयोग करने की विधि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से अवश्य समझ लें, किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्साधिकारी के कन्ट्रोल रूम नम्बर पर सम्पर्क करें। उन्होंने समस्त राजकीय एवं प्राइवेट चिकित्सालय हाईएलर्ट पर रहें, बिजली के झटके, जल जनित रोग, सर्पदंश आदि रोगों के उपचार के लिए व्यवस्था कर लें। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी को को निर्देश दिए कि पर्याप्त मात्रा में आवश्यक औषधियों का भण्डारण कर लिया जाय। आपदा से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए पर्याप्त एम्बुलेंस क्रियाशील स्थिति में रखा जाय। जिलाधिकारी ने पुनः एडवाइजरी जारी करते हुए जन सामान्य से अपील की और कहा कि आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग स्वयं करें तथा अन्य को भी जागरूक करें। जिलाधिकारी ने जारी एडवाइजरी में सामान्य जनमानस से अपील करते हुए कहा कि पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पर्याप्त मात्रा में आवश्यक औषधियों का भी भंडारण कर लिया जाने के निर्देश दिए। जन सामान्य मौसम सम्बन्धी जानकारी हेतु रेडियो आदि के प्रसारण से जानकारी लेते रहें। किसी भी आपदा की स्थिति में घबरायें नहीं, धैर्य रखें। दूरभाष से उपरोक्त दिए गए नम्बरों में से किसी भी नम्बर पर अपनी समस्या से तत्काल जिला प्रशासन को अवगत करायें।अपने क्षेत्र में रहने वाले आपदा मित्रों से सम्पर्क में रहें। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी (दैवीय आपदा), आपदा विशेषज्ञ, आपदा लिपिक निरन्तर समस्त तहसीलों एवं जनपदस्तरीय अधिकारियों से समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here