झांसी। जब से सदर बाजार थाना का प्रभार इंस्पेक्टर सुदीप मिश्रा ने लिया है। पहले ही दिन हुई हत्याकांड का आज तक पर्दाफाश नही कर पाए। वही फर्जी मार्कशीट गिरोह के खिलाफ सारे साक्ष्य मिलने के बावजूद कार्यवाही नही कर पाए। एक महिला के घर हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही की जबकि चोर रंगे हाथ पकड़ा गया और आज एक पीड़ित सूदखोर और सदर पुलिस से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पुलिस अफसरों और नवाबाद पुलिस के समझाने के बाद वह टावर से नीचे उतरा। लगातार घटनाएं लगातार शिकायते होने के बावजूद भी सदर बाजार थाना प्रभारी की उदासीनता पर कोई कार्यवाही न होना ओर लगातार फरियादियों का सदर थाना से पुलिस अफसरों को चोखट पर फुटबाल बना रहना कही न कही योगी सरकार के कानून का राज कायम करने के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहा है।जानकारी के मुताबिक सदर बाजार निवासी अरविंद सक्सेना आज इलाईट चौराहा के पास स्थित मोबाइल टावर पर देर शाम चढ़ गया। उसका कहना था की वह आत्महत्या करने के लिए चढ़ा है। सूचना मिलते ही नवाबाद थाना पुलिस ओर सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और उससे पूछताछ की। अरविंद सक्सेना ने बताया एक व्यक्ति सूदखोर ने उसे रुपए उधार दिए थे रुपए देना है। लेकिन वह दबंग व्यक्ति है ज्यादा की मांग कर रहा ओर सदर पुलिस से मिलकर उस पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवा कर लगातार उसका उत्पीड़न कर रहा है। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद सीओ सिटी द्वारा उसे कार्यवाही का आश्वाशन मिलने के बाद वह टावर से नीचे उतरा। इस दौरान वहां लोगों का भारी हुजूम लगा हुआ था और सूचना पर सदर विधायक भी मौके पर पहुंचे थे। आपको बता दे की जिस दिन से सदर बाजार थाना प्रभारी ने अपना पद भार ग्रहण किया उसी दिन भगवंत पुरा में एक हत्या हो गई थी जिसका एक माह गुजर गया खुलासा नहीं हो सका। वही फर्जी मार्कशीट गिरोह के खिलाफ सारे साक्ष्य मिलने के बाद भी आरोपियों को थाने से छोड़ दिया गया और फरियादी आज तक थाना और पुलिस अफसरों के चक्कर काट रहा। वही तीसरा प्रकरण ललितपुर रोड कैंट इलाके में एक महिला के घर में चोरी कर भाग रहा चोर मौके से पकड़ा गया था जिसे थाने में बैठाने के बाद छोड़ दिया गया और पीड़ित महिला की आज तक रिपोर्ट दर्ज नही की ओर न ही चोर से उसका माल बरामद किया। सदर बाजार थाना प्रभारी की यह उदासीनता के शिकार फरियादी अक्सर पुलिस अफसरों के दरबार में जाते है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






