झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी से चार माह पूर्व लापता हुए रिटायर्ड चिकित्सक का पुलिस आज तक सुराग नहीं लगा सकी। वही चिकित्सक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था।जानकारी के मुताबिक जिला बांदा में उप मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात रहे डॉक्टर श्री प्रकाश दिवेदी झांसी में थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के आवास विकास में परिवार सहित रिटायर्ड होने के बाद रह रहे थे। 27 मई 2022 को उनकी पत्नी ने गुशुदगी थाना में दर्ज कराते हुए बताया था की उनके पति घर से बाजार जाने की कहकर कही चले गए और लौट कर घर नही आए। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। घटना के कई माह गुजरने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगने पर पुलिस ने चिकित्सक का अपह्रण करने के आरोप में 29 सितंबर को उनकी पत्नी की तहरीर पर जिला बांदा के मधियानका मोहल्ला निवासी गोपाल नारायण तिवारी, सत्य नारायण तिवारी सहित पांच छ अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के कई दिन गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ आज तक खाली है। लापता चिकित्सक के बारे में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। उनकी पत्नी अपर्णा दिवेदि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने पति को सकुशल तलाश कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






