


झांसी। अभी प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को ली समीक्षा में मेडिकल कोलेज और जिला अस्पताल में मरीजों के साथ किए जा रहे अभद्र व्यवहार पर रोक लगाने के दिशा निर्देश दिए थे। इन दिशा निर्देशों के दो दिन भी नही गुजरे की जिला अस्पताल में रविवार की देर रात इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा हो गया। पुलिस अभिरक्षा में आए मरीज ने डॉक्टर पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। मारपीट में बीच बचाव कर रही बहन के साथ भी मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए। वही सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना पुलिस एहशान नामक व्यक्ति को मेडिकल परीक्षण कराने जिला अस्पताल लाई थी। इमरजेंसी वार्ड में कहा सुनी होने पर ड्यूटी पर मोजूद डॉक्टर और स्टाफ ने सीसीटीवी कैमरा घुमा कर मरीज और उसकी बहन को जमकर लात घुसे से पीटा और महिला के कपड़े भी फाड़ दिए। इधर मोजूद पुलिस घटना को देख भाग खड़ी हुई। तभी सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ओर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इधर डॉक्टर ने मरीज पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






