Home Uncategorized रिटायरमेंट पर सीटीआई बी के तिवारी को दी गई भावभीनी विदाई  ...

रिटायरमेंट पर सीटीआई बी के तिवारी को दी गई भावभीनी विदाई  भारत माता मंदिर में हुआ भंडारा, सैकड़ो लोगों ने पूड़ी सब्जी व मिष्ठान का प्रसाद किया ग्रहण  

21
0

झांसी। रेलवे के सीटीआई बीके तिवारी अपना कार्यकाल पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हो गए। वह आज शताब्दी एक्सप्रेस से झांसी आए। उनके स्टेशन पर आते ही सभी रेल टिकट चेकिंग स्टाफ ने फूल माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात वह सीटीआई ऑफिस गए जहां उनका स्वागत कर उन्हें भाव भीनी विदाई दी गई। रेल अधिकारी,सीटीआई स्टॉफ ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनकी कर्तव्य निष्ठा,उनके मिलनसार व्यक्तित्व की सराहना करते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया।बुंदेलखंड रेलवे क्लब में आयोजित एक समारोह में भी उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर अजीज भाई,रऊफ भाई, टीपी सोनकिया सुरेश वैस,सहित सभी लोगों ने उनके कार्यकाल और व्यवहार की सराहना की। उनके रिटायरमेंट पर भारत माता मंदिर परिसर स्थित द्वादश ज्योति मंदिर के पुजारी अवधेश तिवारी महाराज के संयोजन में भंडारे का आयोजन किया गया इसमें सैकड़ो लोगों ने पूड़ी सब्जी मिष्ठान ग्रहण किया।बी के तिवारी के छोटे भ्राता पंडित अवधेश तिवारी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर उनका स्वागत किया तथा स्टेशन से उन्हें स परिवार ले कर आये। बृजेश तिवारी नेअपनी पति के साथ मंदिर में जाकर दर्शन किये और पूजा अर्चना की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here